रद्द हो गई RJD की बैठक, आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव
सिटी पोस्ट लाइव : RJD गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है.आज राबडी देबी के आवास पर पार्टी नेताओं-विधायकों की बुलाई गई बैठक तेजस्वी यादव के नहीं पहुँचने की वजह से रद्द कर दी गई. गौरतलब है कि शुक्रवार को हुई बैठक में भी तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए थे इसलिए आज भी बैठक बुलाई गई थी. लेकिन आज भी जब तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे तो बैठक रद्द कर दी गई. इस बैठक में भाग लेने जिलों से आये पार्टी नेताओं- विधायकों और कार्यकर्ताओं को बैरंग जब वापस लौटना पड़ा तो उनके गुस्से का ठिकाना नहीं था. सभी पार्टी को बर्बाद कर देने का आरोप तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर लगाते दिखे.पार्टी के विधायकों और नेताओं का कहना था कि दोनों भाइयों के आपस के विवाद की वजह पार्टी की हालत बहुत हो गई है.सभी विधायक आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी और पाने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह पार्टी दफ्तर पहुँच गए हैं. पार्टी दफ्तर में सबसे मिलकर वो स्थिति को संभालने में जुटे हैं.गौरतलब है कि लोक सभा चुनाव के बाद से ही तेजस्वी यादव राजनीतिकरूप से सक्रीय नहीं हैं.उनकी गैर-मौजूदगी की वजह से पार्टी में खलबली मची है.पार्टी के ज्यादातर विधायक जेडीयू-बीजेपी और दूसरी पार्टियों के संपर्क में हैं. जेडीयू की तरफ से तो उन्हें खुल्लेयाम ऑफर दे दिया गया है.पार्टी के कुछ विधायकों के अनुसार अगर स्थिति नहीं संभाली तो पार्टी में बड़ी टूट हो सकती है.
गौरतलब है कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता होने के बाद से लालू यादव न्यायिक हिरासत में रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं.तेजस्वी यादव लगातार गायब हैं. तेजप्रताप ड्रामेबाजी में व्यस्त हैं. ऐसे में पार्टी को किसी तरह संभालने में अकेले राबडी देबी जुटी हुई हैं. राबडी देबी एक तो पारिवारिक विवाद की वजह से परेशान हैं दूसरी तरफ उन्हें पार्टी की कमान भी संभालनी पड़ रही है.
Comments are closed.