सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधानमंडल बजट सत्र का 11वां दिन है. आज विधानसभा में उद्योग विभाग के बजट पर चर्चा होनी है. इसके पहले आज राजद विधायकों ने विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. राजद विधायक बिहार में ठप पड़े उद्योग धंधे को पुनः जीवित करने की मांग कर रहे थे.
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उद्योग विभाग के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और पर्यटन विभाग के बजट पर सदन में चर्चा होगी. बजट पर चर्चा से पहले राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. भाई वीरेंद्र ने कहा है कि, बिहार में 15 साल के बाद भी एक सुई की फैक्ट्री भी नहीं लगी है. सरकार उद्योग बढ़ावा के नाम पर अरबों रुपये खर्च कर रही है लेकिन एक भी उद्योगपति बिहार नहीं आए हैं.
वहीं दूसरी तरफ माले की विधायकों ने भी उद्योग को लेकर जबरदस्त हंगामा किया. भाकपा माले के विधायकों ने आज विधानसभा के बाहर कटिहार जुट मिल, रीगा चीनी मिल समेत अन्य सभी मिलों को चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही माले विधायकों ने जमीन का बंदरबांट रोकने, किसानों को उनकी जमीन वापस करने, स्वयं सहायक समूह की महिलाओं का कर्ज माफ करने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
Comments are closed.