रिम्स जाकर लालू से मिले आरजेडी नेता वृषिण पटेल, बताया एनआरसी-एनपीआर पर क्या बोले ?
सिटी पोस्ट लाइवः आज शनिवार का दिन है और शनिवार के दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रिम्स में मुलाकात का दिन होता है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे वक्त से बीमार हैं और रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। कुछ महीनों के बाद बिहार में विधानसभा के चुनाव होने है इसलिए लालू दरबार में हाजिरी लगाने वाले बिहारी नेताओं का जमावड़ा रिम्स के बाहर देखने को मिल रहा है।
रालोसपा नेता वृषिण पटेल ने भी लालू से मुलाकात की है। मुलाकात कर बाहर निकले वृषण पटेल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि लालू यादव देश में सीएए एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ चल रहे हालात और दिल्ली दंगे से परेशान और चिंतित है। वही उन्होंने जातिगत जनगणना के सवाल पर कहा कि यह पूरे देश में सवाल उठ रहा है जिनकी जितनी संख्या है उनको उतनी भागीदारी और हक मिल जाए। लेकिन लोग इसे रोकना चाह रहे हैं क्योंकि जातिगत जनगणना हो गई तो संख्या के आधार पर सब की स्थिति साफ हो जाएगी।
वहीं नीतीश कुमार से नजदीकियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएए पर नीतीश कुमार ने समर्थन कर दिया वही एनआरसी और एनपीआर को बिहार में नहीं लागू करने का प्रस्ताव पास किया। इस तरह उनकी दोहरी मानसिकता समझ में नहीं आ रही है इससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा होता है।
Comments are closed.