City Post Live
NEWS 24x7

RJD नेता शिवानन्द तिवारी ने नीतीश कुमार पर लगा दिया है कई गंभीर आरोप

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

RJD नेता शिवानन्द तिवारी ने नीतीश कुमार पर लगा दिया है कई गंभीर आरोप

सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर बिहार से बाहर पटियाला जेल भेजने की तैयारी शुरू हो गई है. कोर्ट द्वारा इस मामले को लेकर बिहार सरकार को भी लताड़ लगाने के बाद एक बार फिर से राजनीति भी तेज हो गई है. आरजेडी  के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से नीतीश कुमार का संबंध है.उन्होंने कहा कि  सीबीआई को इस मामले में नीतीश कुमार से भी पूछताछ करना चाहिए. उन्होंने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ब्रजेश ठाकुर के रसूख़ और ताक़त के पीछे नीतीश कुमार का हाथ रहा है. उन्होंने अपने इस आरोप को आधार देते हुए कहा कि ये बात जगज़ाहिर है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश जी ब्रजेश ठाकुर के पुत्र के जन्मदिन उत्सव में भाग लेने मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचे थे.

तिवारी ने आगे कहा कि सीबीआई को इस मामले में यह भी देखना चाहिए कि ब्रजेश ठाकुर और उनसे जुड़े लोगों के एनजीओ को बालिका गृह के अतिरिक्त इस तरह के अन्य कितने गृहों के संचालन का ठेका मिला हुआ है. उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांशों को नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद ही ये ठेका मिला है.शिवानन्द तिवारी ने कहा कि टाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस(टीस) ने लगभग सौ गृहों की जाँच की है. प्राय:सभी की स्थिति नारकीय है.अत: जितने गृहों की जाँच टीस की ओर से की गई है, उन सभी के संचालन केन्द्रों की जाँच सीबीआई को खुद करनी चाहिए.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ज्यादातर बालिका गृह के संचालक  मुख्यमंत्री के क़रीबी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मधुबनी में नीतीश कुमार के साथ अत्यंत क़रीबी नेता के सचिव की पत्नी को बालिका गृह के संचालन का ठेका मिला है.

मैंने सुना है और किसी ने उसकी तस्वीर भेंजी थी मुझे, वह वह बहुत सुन्दर महिला है उन्होंने कहा कि ब्रजेश ठाकुर मुज़फ़्फ़रपुर से हिंदी, अंग्रेज़ी और उर्दू का अख़बार भी निकालते थे. नीतीश कुमार से अपने रिश्तों के बदौलत ठाकुर के अख़बारों को जमकर सरकारी विज्ञापन मिलता रहा है. इसकी जाँच की जाए तो ब्रजेश ठाकुर और नीतीश कुमार के बीच रिश्ते की गहराई को प्रमाणित किया जा सकता है. हम उम्मीद करते हैं कि सी बी आई इस दिशा में कार्रवाई करने पर विचार करेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.