सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कटिहार जिले में हाल ही में वहां केव मेयर शिवराज पासवान कि हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद नेताओं का उनके परिजनों से मिलना-जुलना बना हुआ है. लगातार लोग उनके परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में राजद के प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र शिवराज पासवान के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार को पूरी तरह से अपने घेरे में ले लिया. इस दौरान उन्होंने एनडीए की सरकार पर बड़ा आरोप भी लगाया है.
इस दौरान राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि, मेयर शिवराज के बढ़ते कद को देख उनकी हुई है. उनकी हत्या एक राजनीतिक हत्या है और उनके हत्यारे एनडीए से जुड़े हुए है. अब जदयू बीजेपी की समीकरण से ऊब चुकी है. बीजेपी और संघ के लोग देशद्रोही हैं. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि, बीजेपी नाथूराम गोडसे का परिवार है. वहीं, जातीय जनगणना को लेकर कहा कि, लालू प्रसाद देश के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने जातीय जनगणना का पहल किया था.
कहा की, केंद्र सरकार अगर जातीय जनगणना को नहीं है तैयार तो सूबे की सरकार अपने बजट से जनगणना कराए. मंडल कमीशन का अक्षरांश पालन हो. वहीं, किसानों को लेकर कहा कि, देश के किसान को सरकार ने अडाणी-अंबानी का गुलाम बनाया है. लालू जी के राजनीति में सक्रिय होने से लोगों मे बैचेनी बढ़ी है. साथ ही कहा कि, राजद के नेतृत्व में किसान आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि, इससे पहले चिराग पासवान भी मेयर के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने कीएम् को अपने निशाने पर ले लिया था.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.