RJD नेता कांति सिंह का बड़ा आरोप, पुराने नेताओं को किया जा रहा दरकिनार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास, 10 सर्कुलर रोड पर शुक्रवार को हुई आरजेडी (RJD) की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के अन्दर बुजुर्ग और अनुभवी नेताओं की अनदेखी को लेकर भी सवाल खड़ा किया गया.राबडी देबी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आरजेडी नेता कांति सिंह पार्टी के पुराने नेताओं को दरकिनार नहीं किये जाने की नसीहत दे डाली.उन्होंने कहा कि पार्टी में आजकल चापलूसों की पूछ हो रही है. हमारे जैसे नेताओं का टिकट काट दिया जाता है. तब भी हम कुछ नहीं बोलते. लेकिन आज की बैठक की जानकारी भी जब हमें ना मिले तो यह हमें बर्दाश्त नहीं हो सकता. सदस्यता की रसीद भी अब तक नहीं मिली.
कांति सिंह को जब प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे ने समझाने की कोशिश की तो कांति सिंह उन पर ही भड़क गईं. फिर राबड़ी देवी के हस्तेक्षेप के बाद वह शांत हुईं.बैठक में राबड़ी देवी ने कहा कि आप सभी एकजूट रहिए और क्षेत्र में जाकर लोगों से जुड़िए. विरोधी पार्टियों की मंशा कभी सफल नहीं होगी. वो लोग पार्टी को तोड़ने में लगे हैं लेकिन हमारी पार्टी का इतिहास है कि वो मुसीबतों में और ज्यादा मजबूत होती है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के भी शामिल होने की बात की जा रही थी लेकिन वह बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने दावा किया कि बैठक में कुल 67 विधायक मौजूद थे.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होने नहीं आये और तेजप्रताप यादव को बैठक से दूर रखा गया.लेकिन तेजप्रताप यादव ने कहा कि वो दिल्ली में होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो पाए.
Comments are closed.