हार के बाद राजद नेता का राहुल गांधी पर तंज-‘अच्छा हुआ हार गये, खिसक रही जमीन’
सिटी पोस्ट लाइवः जहानाबाद लोकसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के हाथों मामूली अंतर से हारने वाले राजद उम्मीदवार सुरेन्द्र यादव ने अपनी हार की वजह महागठबंधन में तालमेल की कमी को भी बताया है। सुरेन्द्र यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि ईवीएम से चुनाव कराने का फैसला कांग्रेस सरकार का था राजद हमेशा से इसके विरोध में रही थी अब जो ईवीएम लेकर आए थे वही हार रहे हैं। अच्छा हुआ वे लोग हार रहे हैं।
सुरेन्द्र यादव ने कहा कि जो प्रधानमंत्री के उम्मीदवार थे वही हार गये। उनका जमीन खिसका जा रहा है। जमीनी नेता कोई बचा नहीं। सुरेन्द्र यादव ने कहा कि राजद सुुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को साजिश के तहत जेल में डाला गया अगर वे बाहर होते तो एक मजबूत महागठबंधन बना होता और परिणाम बेहतर होते। सुरेन्द्र यादव ने कहा कि पूरे देश में जहानाबाद हीं ऐसी सीट रही है जहां इतना कांटे का मुकाबला हुआ है।
जहानाबाद सीट जेडीयू के खाते में आयी है। जेडीयू उम्मीदवार चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने राजद उम्मीदवार सुरेन्द्र यादव को 1711 वोटों से हरा दिया है। सवाल है कि क्या तेजप्रताप यादव ने सुरेन्द्र यादव को हरवाया? यह सवाल इसलिए है क्योंकि सुरेन्द्र यादव सिर्फ 1711 वोटों से हारे हैं। सुरेन्द्र यादव के खिलाफ तेजप्रताप यादव ने जिस चंद्रप्रकाश को मैदान में उतारा था उन्हें 8 हजार वोट मिले जाहिर है यह वोट राजद के हिस्से का हीं था जिसमें तेजप्रताप यादव के उम्मीदवार ने सेंधमारी कर ली। माना जा रहा है कि अगर तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद से अपने उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा होता और सुरेन्द्र यादव के खिलाफ प्रचार नहीं किया होता तो शायद सुरेन्द्र यादव बेहद कम अंतर से हीं सही लेकिन उनकी जीत हो गयी होती।
Comments are closed.