सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: राष्ट्रीय जनता दल ने अपना 24 वां स्थापना दिवस केंद्र सरकार के विरोध के साथ मनाया। रविवार को कार्यक्रम से पहले पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल रैली निकाली गई। जिला अध्यक्ष अमरेश गणक के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में साइकिल से यात्रा की। मौके पर अमरेश गणक ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि किया है, उससे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
अचानक से ट्रांसपोर्टिंग का रेट काफी बढ़ गया है,जिससे आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में भी वृद्धि हो गई है। अभी कोरोना काल में लाखों-करोड़ों लोगों को अपने रोजगार का संकट हो गया है। उनकी आमदनी बंद हो गई है। ऐसी स्थिति में महंगाई उनकी कमर तोड़ देगी। सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए पूरे कोरोना काल में कोई योजना ना तो बनाई और ना ही उन्हें राहत देने के लिए किसी भी टैक्स में कोई रियायत दी गई। यहां तक कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से इसका असर सीधे उनके रसोई और रोजमर्रा के खर्चे पर पड़ गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बड़े हुए मूल्यों को वापस लेना चाहिए।
Comments are closed.