सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में एक तरफ जहां कोरोना के मामले में वृद्धि हो रही है वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भी जुबानी वॉर बढ़ता जा रहा है. विपक्ष लगातार बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार को अपने घेरे में ले रही है. इसी क्रम में एक बार फिर से राजद ने सरकार पर हमला बोला है और बिहार की स्थिति को कोरोना के कारण भयावह और बेकाबू बताया है. साथ ही सरकार को कोई ठोस कदम उठाने की नसीहत भी दे डाली है.
इस मामले में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि, कोरोना की वजह से बिहार स्थिति भयावह और बेकाबू है. सरकार किसी तरह की व्यवस्था करने में फेल साबित हो रही है. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और अन्य सुविधाएं भी नहीं है. हालात बेकाबू है और अब सरकार को कोई ठोस निर्णय लेना होगा. संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं, चिताएं जल रही है और कोई सुविधा नहीं है जो कि एक चिंतनीय विषय है. सरकार को कोई ब्लू तैयार किया जाना चाहिए जिससे कि इस महामारी से लड़ा जा सके.
वहीं इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए बिहार के साथ सौतेला रवैया अपनाने का आरोप लगाया था. साथ ही ट्विटर के जरिये लिखा कि, “केन्द्र सरकार DRDO के जरिए कम आबादी और कम कोरोना मामलों के बावजूद हरियाणा में 500 बेड वाले दो कोविड समर्पित अस्पताल चालू करवा रही है। क्या बिहारियों की जान इतनी सस्ती है जो NDA को 48 MP देने के बावजूद इस महामारी में केंद्र सरकार का यह आपराधिक सौतेलापन सहें? बोलिए नीतीश कुमार जी”.
Comments are closed.