सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने हाथों में प्ले कार्ड लिए जमकर प्रदर्शन किया. राजद विधायकों का कहना था कि, बिहार में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह चरमरा गई है. रोज़ लूट और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं.
वहीं इस मामले में राजद विधायक भाई वीरेन्द्र का कहना था कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिम्मे में कई साल से गृह विभाग है, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं कि बिहार सुधरे. मुख्यमंत्री केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, सदन में भी कानून व्यवस्था का मामला निश्चित रूप से उठाया जायेगा.
बता दें कि, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले माले की विधायकों ने भी सीमांचल के विकास को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं विधायकों का कहना था कि, आजादी के बाद से सीमांचल का विकास नहीं हो पाया है. वहां भुखमरी, पलायन, गरीबी, बाढ़, बेरोजगारी के साथ-साथ अन्य कई समस्याएं हैं. सरकार सीमांचल के विकास के लिए कोई काम नहीं कर रही. नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा.
Comments are closed.