City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी पर तंज : ‘कभी राजद ने मुख्यमंत्री पद का मजाक बनाया था अब नेता प्रतिपक्ष पद का भी बना दिया’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी पर तंजः ‘कभी राजद ने मुख्यमंत्री पद का मजाक बनाया था अब नेता प्रतिपक्ष पद का भी बना दिया’

सिटी पोस्ट लाइवः राजद नेता और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के बाद लगातार गायब हैं। उनकी पार्टी के नेता भी नहीं बता पा रहे कि तेजस्वी यादव कहां हैं। बिहार के सियासी गलियारों में तेजस्वी की गुमशुदगी सबसे बड़ा सवाल बन गयी है। बीजेपी और जेडीयू भी हमलावर है। आज बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ बिहारमें जिन्हें वंशवादी राजनीति के कारण सीनियर नेताओं को किनारे कर विरोधी दल के नेता का पद दे दिया गया है, उनके बारे में महीने भर से उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं का भी पता नहीं है।

कोई बताता है कि वे क्रिकेट का वल्र्ड कप देखने लंदन गये हैं, तो किसी का कहना है कि ये दिल्ली में बैठकर मुजफ्फरपुर में फैले चमकी बुखार पर नजर रख रहे हैं। राजद ने कभी मुख्यमंत्री के पद का मजाक बनाया था, अब विरोधी दल के नेता के पद का भी वही हाल कर दिया गया है। ये लोग किस मुंह से संविधान और लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रहरी बनने का दावा करते हैं?’ आपको बता दंे कि इससे पहले आज बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह कहा कि तेजस्वी यादव की उम्र महज 27 साल है और वे दुख को झेल नहीं पाते, विचलित हो जाते हैं इसलिए लोकसभा चुनाव में हार के बाद एकांतवास पर चले गये हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.