रामविलास पासवान की बिटिया-दामाद के साथ बड़ा धोखा होई गवा
सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के दामाद न घर के रहे न घाट के. उन्होंने पासवान से बगावत करते हुए उनके खिलाफ अपनी पत्नी यानी पासवान की बेटी को पासवान के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने का एलान किया था. पासवान के दामाद साधू यादव आरजेडी में शामिल भी हो गए थे. तेजस्वी यादव से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी उनके ससुर की खटिया खडी करेगी. लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है, साधू यादव को आरजेडी टिकेट नहीं देगी.
मीडिया से बातचीत में पासवान की बेटी आशा ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने हमेशा उनके भाई चिराग पासवान को ही आगे बढ़ाने के बारे में सोचा है. आशा के मुताबिक उनकी अनदेखी की गई, क्योंकि उनके पिता बेटियों के साथ भेदभाव करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि चिराग को पार्टी का संसदीय अध्यक्ष बनाए जाने पर भी मैंने कुछ नहीं कहा था. लेकिन अगर अब मुझे RJD का टिकट मिला तो मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.
बेटी बाप के खिलाफ पति के दबाव में चुनाव लड़ने को तैयार तो है लेकिन उसे कोई टिकेट देने को ही तैयार नहीं. गौरतलब है कि पासवान के दामाद साधू यादव की कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है. पार्टी के लोग भी उनके हसक्षेप से परेशान रहते थे. उनके इस बगावात से पासवान को एक बड़े मुसीबत से छुटकारा मिली है वहीं पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता बहुत खुश हैं.
Comments are closed.