तेजस्वी की मांग,नीतीश सरकार बर्खास्त हो,मिले आरजेडी को सरकार बनाने का मौका
सिटीपोस्टलाईव:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कर्नाटका की तर्ज पर बिहार में भी सरकार बनाने के लिए आरजेडी को एक मौका देने की मांग करते हुए कहा कि अगर बड़ी पार्टी को ही सरकार बनाने का मौका दिए जाने का प्रावधान है तो फिर आरजेडी को एक मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए.उन्होंने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि भाजपा हर मामले में अपना चलाना चाहती है. चित भी इनकी, पट भी इनकी. कर्नाटक के राज्यपाल अगर भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं तो राष्ट्रपति से हमारी मांग है कि पिछले दरवाजे से बनी सरकार को बर्खास्त करने का निर्देश देकर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी को मौका मिलना चाहिए. लोकतंत्र में एक जैसे मामले में दो मापदंड नहीं होने चाहिए.तेजस्वी यादव ने भाजपा पर कर्नाटक में हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बिहार में चुनाव बाद गठबंधन को निमंत्रण देकर सरकार बनवाई जा सकती है तो कर्नाटक में क्यों नहीं. देश में एक ही संविधान है, लेकिन भाजपा ने उसका मजाक बना दिया है.
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा किस जनादेश के अपमान की बात कर रही है? सबसे पहले उसने जदयू के साथ मिलकर जनादेश का अपमान किया था. अब कर्नाटक में भी वही किया जा रहा है. तेजस्वी ने पूछा कि भाजपा बहुमत साबित करने के लिए बाकी विधायक कहां से लाएगी ? उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया जाता है तो मैं सभी विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि वे बेंगलुरू में एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन करें.तेजस्वी के इस बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस विधायक रामदेव राय ने कहा कि तेजस्वी परेड करें कांग्रेस उनके साथ हैं.उन्होंने कहा कि कुछ लोग लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं और हम ऐसा नहीं होने देंगे.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी को अभी फिजूल की बातों पर समय नष्ट नहीं करना चाहिए. पुत्र धर्म का पालन करते हुए अपने पिता लालू यादव का अच्छे जगह इलाज करवाना चाहिए. उन्हें परेड कराने से कौन रोक रहा है. परेड करवायें लेकिन बलात्कार के केस में जेल में बंद राजवल्लभ यादव को कैसे ले जायेंगे ? पहले दागी विधायकों को जेल से निकालें फिर परेड की सोंचे.
Comments are closed.