आज राजद की अहम बैठक, प्रत्याशियों के सिंबल पर हस्ताक्षर करने के लिए राबड़ी को होगा अधिकार!
सिटी पोस्ट लाइवः राजद की आज अहम बैठक होनी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं लेकिन आज की बैठक से जो सबसे महत्वपूर्ण निर्णय निकलकर सामने आने की उम्मीद है वो यह है कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को लोकसभा चुनाव के कैंडिडेट को दिये जाने वाले टिकट पर साइन करने के लिए अधिकृत किया जा सकता है। लोकसभा के चुवानी समर से पहले सियासत तेज करवट ले रही है. हर पार्टी अपने स्तर पर अपना दमखम दिखाने की कोशिश में लगी है. लेकिन इन सब के बीच खबर आरजेडी से है. इस बार आरजेडी के उम्मीदवारों को लालू यादव ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी टिकट देंगी.दरअसल, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में जेल में हैं. ऐसे में जेल के अंदर से पार्टी अध्यक्ष का सिंबल पर हस्ताक्षर करना कानूनी रूप से मान्य नहीं होगा.
इसलिए राबड़ी देवी को ये जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.आरजेडी शुरू से ही इस संशय में थी कि जेल में रहने के दौरान लालू यादव अपने उम्मीदवारों को सिंबल एलॉट कर सकते हैं या नहीं?. लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि जेल से लालू यादव के सिंबल एलॉट करने पर जेलर का काउंटर हस्ताक्षर करना पड़ेगा. इससे एनडीए चुनाव में इसका राजनीतिक फायदा उठा सकती है कि राजद के उम्मीदवार भी जेल से ही तय हुए हैं.
Comments are closed.