21 दिसंबर को RJD का बिहार बंद, तेजस्वी ने की समर्थन की अपील.
सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अब बिहार में भी आँदोलन शुरू होनेवला है.बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव इस बिल के विरोध में धरना दे चुके हैं और अब बिहार बंद का एलान कर दिया है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 21 दिसंबर के दिन बिहार बंद का एलान करते हुए कहा है कि आखिरी दम तक इस बिल का वो विरोध करेगें.
तेजस्वी यादव ने कहा कि संविधान की धज्जियाँ उड़ाने वाले नागरिकता संशोधन बिल जैसे काले क़ानून के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय जनता दल 22 दिसंबर, रविवार को “बिहार बंद” करेगा.पहले आरजेडी ने 22 दिसंबर को बिहार बंद का आहवान किया था.लेकिन उस दिन बिहार पुलिस बहाली की परीक्षा है.लिहाजा बिहार बंद कार्यक्रम को एक दिन घटाकर 21 दिसंबर को कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि हम सभी संविधान प्रेमी, न्यायप्रिय, सहयोगी धर्मनिरपेक्ष दलों, ग़ैर-राजनीतिक संगठनों और आम जनमानस से अपील करते है बढ़-चढ़कर इसे सफल बनाने में सहयोग करे.
तेजस्वी यादव के इस बिहार बंद को महागठबंधन के घटक दलों का समर्थन मिलता है या नहीं, ये देखनेवाली बात होगी क्योंकि तेजस्वी यादव ने अभीतक उनसे इस बारे में बात नहीं की है.ये बंद महागठबंधन का नहीं बल्कि आरजेडी का है.जाहिर है महागठबंधन में अभी भी एकजुट नहीं है.सभी दलों में खुद श्रेय लेने की होड़ मची है.
Comments are closed.