City Post Live
NEWS 24x7

RJD का आरोप- CM आवास में छुपी हैं मंजू वर्मा, JDU का पलटवार-नीतीश नहीं लालू फैमिली है अपराधियों की संरक्षक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

RJD का आरोप- CM आवास में छुपी हैं मंजू वर्मा, JDU का पलटवार-नीतीश नहीं लालू फैमिल है अपराधियों की संरक्षक

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी का मामला अब राजनीतिक टूल पकड़ने लगा है. सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैये के बाद पुलिस बिहार समेत कई राज्यों में छापेमारी तो कर ही रही है. इस बीच जेडीयू ने उन्हें पार्टी से निलंबित भी कर दिया है. लेकिन विपक्ष मंजू वर्मा के खिलाफ कारवाई में हुई देर को लेकर आरोप लगा रहा है. आरजेडी के नेता भाई बिरेन्द्र ने तो मंजू वर्मा के मुख्यमंत्री आवास में छुपे होने का आरोप लगा दिया है. भाई बिरेन्द्र सिटी पोस्ट लाइव के साथ बातचीत में कहा कि मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का ड्रामा हो रहा है मंजू वर्मा मुख्यमंत्री आवास में ही छुपी हुई हैं.

जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अपराधी को संरक्षण देना नीतीश कुमार का नहीं लालू यादव और उनके परिवार का चरित्र है. नीतीश कुमार न तो किसी को बचाते हैं और ना ही फंसाते हैं. अपहरण में मामलों में फिरौती तय मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार के राज में नहीं लालू यादव के राज में होता था.नीरज कुमार ने कहा कि मंजू वर्मा के मामले में कानून अपना काम कर रहा है. पुलिस छापेमारी कर रही है.पार्टी से उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेप कांड के लपेटे में आने के बाद मंजू वर्मा के घर हुई सीबीई की छापेमारी में उनके ससुराल से अवैध कारतूस की वरमदगी हुई थी. इस मामले में उनके और उनके पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. महीनों की लुकाछिपी के बाद उनके पति ने पिछले सप्ताह कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. लेकिन मंजू वर्मा अभीतक फरार हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी और गृह सचिव को सम्मान जारी किया है. कोर्ट ने 27 नवमबर सी पहले मंजू वर्मा को गिरफ्तार कर लेने का डेडलाइन फिक्स्ड किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.