City Post Live
NEWS 24x7

अपने भूमिहार नेता को BJP पर हमला के लिए उतार दिया है तेजस्वी ने .

अमरेंद्रधारी सिंह ने कहा-अमित शाह की वर्चुअल रैली में कहीं नहीं दिखे भूमिहार नेता,

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बीजेपी ने रविवार को वर्चुअल रैली कर  चुनावी शंखनाद कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज वर्चअल रैली के माध्यम से चुनाव का आगाज कर दिया है. गृह मंत्री ने करीब 45 मिनट के अपने संबोधन में जहां नीतीश-मोदी की जोड़ी की पीठ थपथपाई.वहीं लालू परिवार पर करारा वार किया.वर्चुअल रैली को पटना और दिल्ली दफ्तर में मंच बनाया गया था.दिल्ली से अमित शाह के अलावे रविवशंकर प्रसाद,नित्यानंद राय समेत बिहार के कई अन्य नेता मंच पर मौजूद थे.

बिहार बीजेपी दफ्तर में सुशील मोदी,प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल,प्रेम कुमार,नंदकिशोर यादव और मंगल पांडेय को मंच पर विराजमान थे.लेकिन दोनों जगहों के मंच पर भूमिहार बिरादरी से आने वाले नेताओं को जगह नहीं मिली थी.इसके बाद राजद ने इस सवाल पर बीजेपी को घेर लिया है. मंच पर बीजेपी की परंपरागत वोटर भूमिहार बिरादरी के किसी नेता को जगह नहीं मिलने पर राजद को बोलने का मौका मिल गया.पटना और दिल्ली के मंच पर भूमिहार समाज के किसी नेता को नहीं बिठाए जाने पर राजद ने सुशील मोदी पर बड़ा अटैक किया है.तेजस्वी यादव ने पार्टी के राज्यसभा सांसद और भूमिहार बिरादरी से आने वाले अमरेंद्रधारी सिंह  ने बीजेपी पर बड़ा अटैक किया है.

अमरेंद्रधारी सिंह  ने कहा कि भाजपा को भूमिहार नेता नहीं बल्कि वोट चाहिए.राजद सांसद ने ट्वीट कर कहा कि मुझे दिल्ली में अमित शाह और पटना में सुशील मोदी के मंच पर किसी भी भूमिहार नेता की अनुपस्थिति पर आश्चर्य नहीं हुआ.इस महत्वपूर्ण समाज के लिए यह स्पष्ट संदेश है कि बीजेपी को उनकी जरूरत नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.