सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में जातीय जनगणना का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार जातीय जनगणना और आरक्षण की मांग को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. राजद और जदयू जहां एक तरफ जातीय जनगणना की मांग पर अड़े हुए हैं वहीं, दूसरी तरफ भाजपा इस मामले को लेकर अब तक चुप्पी साध रखी है. इस बीच राजद ने एक बड़ा दांव चल दिया है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक बार फिर से जातीय जनगणना की मांग को लेकर भाजपा को घेरे में ले लिया है.
दरअसल, लालू यादव ने जातीय जनगणना को लेकर बहिष्कार की धमकी दे डाली है. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि, “जनगणना के जिन आंकड़ों से देश की बहुसंख्यक आबादी का भला नहीं होता तो फिर जानवरों की गणना वाले आंकड़ों का क्या हम अचार डालेंगे? अगर 2021 जनगणना में जातियों की गणना नहीं होगी तो बिहार के अलावा देश के सभी पिछड़े- अतिपिछड़े के साथ दलित और अल्पसंख्यक भी गणना का बहिष्कार कर सकते हैं”.
अगर 2021 जनगणना में जातियों की गणना नहीं होगी तो बिहार के अलावा देश के सभी पिछड़े-अतिपिछड़ों के साथ दलित और अल्पसंख्यक भी गणना का बहिष्कार कर सकते है।
जनगणना के जिन आँकड़ों से देश की बहुसंख्यक आबादी का भला नहीं होता हो तो फिर जानवरों की गणना वाले आँकड़ों का क्या हम अचार डालेंगे?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 11, 2021
वहीं, दूसरी तरफ राजद के तरफ से भी आरक्षण को लेकर ट्वीट के जरिये लिखा कि, “मुट्ठीभर चितपावन ब्राह्मणों के जातिवादी संगठन की इतनी औक़ात भी नहीं कि देश के 85% SC/ST/OBC के आरक्षण को रोक दें. भागवत ने एक बार बोला था, क्या हश्र हुआ था, पता है ना? आरएसएस तुम्हारी सारी चालाकियां समझते हैं. तुम सोचते हो सब बेच आरक्षण को बैकडोर से खत्म कर देंगे. नहीं होने देंगे”
Comments are closed.