सिटी पोस्ट लाइव: कल मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों की छुट्टी हो गई तो वहीं, 43 नए मंत्री बनाए गये. इस बार मोदी कैबिनेट में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. वहीं, इसे लेकर अब बिहार की राजनीति में सियासत शुरू हो गयी है. विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसना शुरू कर दी है. वहीं, कैबिनेट विस्तार को लेकर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि, खराबी इंजन में है और बदले डिब्बे जा रहे हैं.
साथ ही राजद ने जदयू को जाति-विशेष पार्टी भी करार दे दिया है. दरअसल, इस मामले में राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन का कहना है कि, नीतीश कुमार जाति प्रेम से बाहर नहीं निकल सकते. व्यवहारिक रूप से किसी भी दल के मंत्रिमंडल में शामिल होने का पहला हक संसदीय दल के नेता का होता है. आश्चर्य है कि ललन सिंह जैसे तेज-तर्रार नेता भी गच्चा खा गए.
बता दें कि, इससे पहले तेजप्रताप यादव ने भी मोदी मंत्रिमंडल में सुशील कुमार मोदी को शामिल नहीं किये जाने पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि, छोटका मोदीजी, नया कुर्ता–पायजामा जो सिलवाएं हैं उसको संभालकर रखिए जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है. यह भी बता दें कि, रविशंकर प्रसाद जैसे दिग्गज नेता को इस्तीफा देना पड़ा और जेडीयू को केवल एक मंत्री पद ही मिला.
Comments are closed.