लालू को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रेफर करे रिम्स प्रबंधन, रोजाना दो स्वास्थ्य बुलेटिन भी जारी करेः राजद
रिम्स के निदेशक डॉ. दिनेश सिंह से मिला राजद का प्रतिनिधिमंडल
लालू को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रेफर करे रिम्स प्रबंधन, रोजाना दो स्वास्थ्य बुलेटिन भी जारी करेः राजद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेहतर इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को रेफर करने और रोजाना दो बार स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करने की मांग को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रतिनिधिमंडल ने रिम्स के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात की और इस संबंध में मांग पत्र सौंपा। रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि वे झारखंड राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा के निर्देश पर यहां आये हैं। उन्होंने रिम्स निदेशक से मुलाकात कर कहा कि लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। आये दिन रिम्स के पेईंग वॉर्ड में बिजली, पानी अव्यवस्थित होने के कारण आपतकालीन स्थिति में समुचित चिकित्सीय सुविधा देने में काफी बाधा व विलम्ब की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव देश के लोकप्रिय नेता है। करोड़ों लोग रोजाना उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहते हैं। ऐसी स्थिति में हमलोगों का आग्रह है कि रिम्स प्रबंधन आपात बैठक कर निर्णय ले कि प्रतिदिन राजद के अध्यक्ष लालू यादव का स्वास्थ्य बुलेटिन दो बार जारी किया जाये। साथ ही अविलंब बेहतर इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर किया जाये। रिम्स निदेशक से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में झारखंड राजद के महासचिव सह प्रवक्ता कैलाश यादव, मनोज पांडेय, आबिद अली, डॉ. मनोज कुमार, प्रदेश सचिव प्रणय कुमार बबलू, कार्यालय सचिव राम कुमार यादव आदि शामिल थे।
एक सप्ताह पहले ज्यादा खराब हो गई थी लालू की तबीयत, अब सामान्य
रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद यादव ने 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणान आने के बाद 24 और 25 मई को दोपहर का भोजन नहीं लिया था। सुबह में टहलना भी बंद कर दिया था। उन्हें काफी बेचैन देखा गया। नींद नहीं आने की भी शिकायत थी। डॉक्टरों के समझाने के बाद कि दवा देने के लिए समय पर भोजन लेना जरूरी है, उन्होंने सामान्य रूप से भोजन लेना शुरू किया। रिम्स में लालू का इलाज कर रहे डॉ. डीके झा ने बताया था कि रविवार (26 मई) सुबह पेइंग वार्ड की बत्ती कट गई थी। पेइंग वार्ड में करीब दो घंटे तक पंखा और एसी नहीं चल रहे थे। इस वजह से लालू प्रसाद यादव को काफी परेशानी हुई थी। उनका दम घुटने लगा था। ब्लड शुगर लेवल थोड़ा बढ़ गया था। इससे उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी हो रही थी। हालांकि बिजली आने के बाद लालू ने आराम किया। शाम के बाद वे सामान्य हो गये थे। उनकी बेचैनी कम हो गई है। फिलहाल उनकी तबीयत सामान्य है।
Comments are closed.