जांबाज की हुई वतन वापसी, पूरे देश में अभिनंदन, पटना में साथ-साथ मनी होली-दीवाली
सिटी पोस्ट लाइवः अपने मिग विमान में सवार होकर पाकिस्तान के एफ-16 जैसे अत्याधुनिक विमान को मार गिराने वाले जांबाज विंग कमांडर ‘अभिनंदन’ की वतन वापसी हो गयी है। कल रात तकरीबन साढ़े 9 बजे उन्होंने भारत जमीं पर कदम रखा। 50 घंटो से पाकिस्तान के कब्जे में रहे अभिनंदन के वापस लौटने का पूरा देश इंतजार कर रहा था। उम्मीद थी कि शनिवार की दोपहर तक वे भारत लौट जाएंगे लेकिन यह इंतजार लंबा चला और वे रात को हिन्दुस्तान लौटे। उनके लौटने पर पूरे देश ने उनका अभिनंदन किया। पटना में तो होली और दीवाली एक साथ मनी। पटना के डाक बंगला चैराहे पर शुक्रवार की देर शाम पटना के आम लोगों ने अभिनंदन के वतन वापसी की खुशी मनाई और पटाखे छोड़े.
इस मौके पर लोगो ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाए. साथ ही श्भारत माता की जयश् के नारे लगाते हुए लोग अपनी खुशी का इजहार करते दिखे.विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अभिनंदन !अभिनंदन !! अभिनंदन !!!इससे पहले डॉक्यूमेंट्स में कुछ कन्फ्यूजन के चलते भारतीय सीमा को पार करने में अभिनंदन को देर हुई. पाकिस्तान की ओर से वाघा बॉर्डर पहुंचने के बाद मेडिकल जांच किया गया.
Comments are closed.