बिहार की जनता से सीएम नीतीश की अपील, फिर दोहराएं ऐतिहासिक मानव श्रृंखला की सफलता
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लिए साल 2017 और 18 बेहद ऐतिहासिक रहा, जब प्रदेश में नशामुक्ति और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सबसे लम्बी मानव श्रृंखला बनी. इस श्रृंखला ने पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित किया. वही कीर्तिमान एकबार फिर साल 2020 में स्थापित करने की अपील मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है. मुख्यंत्री नीतीश कुमार अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली अभियान के तहत तमाम जिलों में जाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति न सिर्फ़ जागरूक कर रहे हैं बल्कि लोगों से 19 जनवरी को मानव श्रृंखला (Human Chain) में भाग लेने का आह्वान भी कर रहे हैं. अब सीएम नीतीश ने बिहार वासियों को खुला पत्र लिखकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की है.
बिहार के सीएम ने इस पत्र में लिखा है कि हमें नई पीढ़ी को ऐसा बिहार देना है जहां जल जीवन हरियाली हो, नशा मुक्त बिहार हो. ऐसा बिहार हो जो दहेज मुक्त हो और जहां बाल विवाह जैसी कुरीतियां ख़त्म हो. इसलिए 19 जनवरी को 11.30 बजे से 12.00 बजे तक हाथों में हाथ थामे विशाल मानव श्रृंखला बनाएं. साथ ही सीएम ने लिखा है कि जिस तरह से बिहार की जनता ने नशामुक्ति के पक्ष में सबसे लम्बी मानव श्रृंखला बनाई, उसके बाद सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ 2018 में उस सफलता को दोहराया, उसी प्रकार फिर वक्त है कि पर्यवरण के लिए चैन बनाए.
Comments are closed.