City Post Live
NEWS 24x7

गांव से वीडियो जारी कर बोले ‘कुशवाहा’-‘कोरोना से लड़ाई है, PM की बात मानिए’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

गांव से वीडियो जारी कर बोले ‘कुशवाहा’-‘कोरोना से लड़ाई है, PM की बात मानिए’

सिटी पोस्ट लाइवः पूरी दुनिया जिस वैश्विक महामारी से जूझ रही है उसको लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज के दिन यानि 22 मार्च को जनता कफ्र्यू का एलान किया था। पीएम ने लोगों से अपील की थी कि 22 मार्च को सुबह सात बजे से लेकर रात को 9 बजे तक लोग अपने घरों से बाहर न निकले। कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री की इस अपील का असर हुआ है। आमलोगोें के साथ साथ देश के तकरीबन तमाम राजनीतिक दल पीएम की इस अपील के समर्थन में हैं।

बिहार में भी जनता कफ्र्यू का खासा असर है। सड़कें वीरान है। रालोसपा ने भी पीएम की अपील पर जनता कफ्र्यू का समर्थन किया है। रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा अपने गांव जंदाहा में हैं और उन्होंने वहीं से एक वीडियो जारी कर पीएम के निर्देशों और जरूरी एहतियात बरतने की लोगों से अपील की है। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि पूरे देश भर में प्रधानमंत्री के आहवाहन पर लोगों से अपेक्षा की गयी है कि लोग आज अपने घरों में रहें और बाहर न निकले।

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए यह बहुत हीं आवश्यक है। कोरोना वायरस की गंभीरता को बहुत लोग नहीं समझते हैं लोगों को समझना चाहिए। आज के बाद भी लोगों को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए साथ हीं हर जरूरी एहतियात बरतना चाहिए। सबलोगों से हमारा आग्रह है कि वे जनता क्फ्र्यू का पालन करें। हमारी पार्टी के लोग भी घरों से बाहर न निकलें।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.