City Post Live
NEWS 24x7

सिसई विस क्षेत्र के बूथ संख्या 36 पर पुनर्मतदान, 77.41 प्रतिशत वोटिंग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिसई विस क्षेत्र के बूथ संख्या 36 पर पुनर्मतदान, 77.41 प्रतिशत वोटिंग

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गुमला जिले की सिसई विधानसभा सीट के बघनी गांव स्थित राजकीय उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 36 में पुनर्मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। 77.41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशिरंजन, एसपी अंजनी कुमार, एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, हैदर अली समेत कई आला अधिकारी मौजूद रह कर मतदान पर नजर बनाए हुए थे। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 890 है, इनमें से 689 मतदाताओं ने वोट डाले। इसमें 358 महिला व 331 पुरुष मतदाता शामिल हैं। मतदान केंद्र पर सोमवार सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी। झड़प में मृत युवक की माता भी मतदान केंद्र पहुंच कर सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल थीं। गौरतलब है कि 07 दिसंबर को इस मतदान केंद्र पर हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गयी थी, जबकि दो अन्य ग्रामीण घायल हो गये थे। इसके अलावा तीन पुलिसकर्मी और एक मीडियाकर्मी को भी चोट आयी थी। जिसके बाद मतदान रोक दिया गया था और निर्वाची पदाधिकारी तथा पर्यवेक्षक की अनुशंसा के बाद पुनर्मतदान कराया गया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.