City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी के बयान पर आरसीपी सिंह ने ली चुटकी, कहा-मौसम में ही मिलता है आम,इंतज़ार करिए.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :तीन महीने में नीतीश सरकार के गिर जाने के तेजस्वी यादव के बयां को लेकर बिहार में सियासत जारी है. तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान कोभी साथ आने का न्योता देते हुए कि राघोपुर में कहा था कि दो-तीन महीने में सरकार गिरने वाली है. JDU दफ्तर में महिला उद्यमी वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होने के बाद पत्रकारों ने तेजस्वी यादव के बयान और चिराग पर सवाल पूछा तो आरसीपी सिंह मुस्कुराने लगे. बेहद चुटीले अन्दाज में उन्होंने जवाब दिया. कहा-आम का सीजन होता है. अगर बिना सीजन आम गिरने का इंतजार कीजिएगा तो इंतजार ही करते रह जाइएगा.

तेजस्वी के सरकार गिरने वाले बयान पर आरसीपी सिंह ने कहा कि सरकार जनता बनाती है. जनता के वोट से बनती है सरकार . वो मौका चुनाव में आता है. हमारे पास बहुमत है और पूरे 5 साल हमारी सरकार चलेगी. बिना सीजन तेजस्वी यादव आम गिरने का इंतजार कर रहे हैं, तो क्या होगा? ऐसा ही बयान देंगे न और यही नेता प्रतिपक्ष सपना देख रहे हैं. जो काम उन्हें मिला है उसे ईमानदारी से करें. जनता ने विपक्ष में बैठने का और जनता में जाकर अपनी गलती ढूंढ़ने का मौका दिया है. वे जनता के बीच जाएं, लेकिन वो भी काम नहीं कर रहे हैं.

चिराग पासवान को तेजस्वी यादव के ऑफर पर आरसीपी सिंह ने कहा कि दोनों का बैकग्राउंड एक ही है. रामविलास जी गांव की पगडंडी से राजनिति सीख कर इतना आगे बढ़े, लेकिन चिराग पासवान दिल्ली के जनपथ से राजनीति सीख कर आए हैं. उन्हें क्या पता सियासत कैसे होती है. दोनों नेता की पृष्ठभूमि एक जैसी है. परिवारवाद की वजह से इन्हें राजनीति विरासत में मिल गई है. इसीलिए दोनों की सोच भी एक ही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.