सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह आज शेखपुरा पहुंचे. जहां, कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान आरसीपी सिंह ने गिरहिंडा चौक स्थित कर्पूरी ठाकुर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही जदयू की बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. वहीं, इस दौरान आरसीपी सिंह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इस्पात कारखाने को लगाने की बात कही. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ भी की.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि बिहार में एक भी इस्पात कारखाना नहीं है. मेरा प्रयास होगा कि जल्द ही बिहार में इस्पात कारखाना लगाने पर बल दिया जाय ताकि बेरोजगारो को आसानी से रोजगार उपलब्ध हो सके. वहीं, इस दौरान आरसीपी सिंह ने पार्टी में फूट की बात पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जदयू पार्टी का चेहरा नीतीश कुमार हैं और यह जदयू के सर्वमान्य नेता होंगे. कोई भी बदलाव की गुंजाइश नहीं है. गौरतलब हो कि, केंद्रीय इस्पात मंत्री शेखपुरा से शिकन्द्रा और फिर नवादा में भी कार्यकर्तओं से बात करेंगे. इस दौरान शेखपुरा से केंद्रीय मंत्री का काफिला सिकंदरा के लिए रवाना हो गया.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.