City Post Live
NEWS 24x7

टकटकी लगाए रह गए उपेन्द्र कुशवाहा, ललन सिंह को RCP ने बना दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार को दिल्ली में हुई जदयू की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर ललन सिंह के नाम पर मुहर लग गई. वे पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए. इसके साथ ही मीडिया में चल रहे उपेन्द्र कुशवाहा के नाम की चर्चा भी ठंडी हो गई. पिछले कुछ दिनों से लगातार उपेन्द्र कुशवाहा के नाम की ही चर्चा थी कि उन्हें जदयू पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. लेकिन शनिवार की बैठक में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP सिंह ने ललन सिंह के नाम का प्रस्ताव रख दिया.

इसके बाद क्या था, पार्टी के सभी नेताओं ने भी उनके नाम पर ही मुहर लगा दी. इस नाम के ऐलान के बाद जहां दिल्ली से पटना तक पार्टी के अंदर खुशी की लहर दौड़ गयी और पटना में पार्टी कार्यालय में ढोल-नगाड़े के साथ मिठाई खिलाना शुरु हो गया. वहीं उपेन्द्र कुशवाहा को छोड़कर ललन सिंह को पार्टी अध्यक्ष बनाने को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई.

जिसपर अब सीएम नीतीश कुमार ने राजनीतिक सवालों के जवाब दिए हैं. कार्यकारिणी की इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामने आए और कहा कि ललन सिंह पार्टी के वरिष्ठ साथी हैं. केंद्र में मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था. इसका सभी ने समर्थन किया. सर्वसम्मति से ये फैसला हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा चुनाव के बारे में भी लोगों को ज़िम्मेदारी दी गई है. अलग-अलग राज्यों में जिम्मेदारी दी गई है. एनडीए में हम लोग हैं तो वहां भी बात लोग कर रहे हैं.

जाहिर है कि पहले जहां उपेन्द्र कुशवाहा के नाम की चर्चा थी तो वहीं अब ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए. वैसे बता दें उपेन्द्र कुशवाहा इनदिनों बिहार दौरे पर हैं और पार्टी संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. वैसे बता दें ललन सिंह शुरुआत से से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में थे, लेकिन उनके नाम की चर्चा सुर्ख़ियों में नहीं थी.

इसे लेकर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि ललन सिंह राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन का लंबा अनुभव है. राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों को उन्होंने संभाला है। राज्य सभा, लोक सभा, विधान परिषद के सदस्य या बिहार सरकार के मंत्री के रूप में बिहार और देश के विकास के लिए नीतियों को मजबूत करना हमेशा उनकी प्राथमिकता में रहा है. उनका पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना संगठन को मजबूती प्रदान करेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.