City Post Live
NEWS 24x7

आरक्षण पर बवाल: रविशंकर प्रसाद ने कहा- आगे आने वाले हैं और भी कई छक्के

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आरक्षण पर बवाल: रविशंकर प्रसाद ने कहा- आगे और भी छक्के आने वाले हैं

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव से पहले सवर्ण समाज  के लिए आर्थिकरूप से कमजोर लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक को लेकर देश की  राजनीति गरमा गई है. केंद्र की मोदी सरकार के इस मास्टर स्ट्रोक को विपक्ष एक जुमला साबित करने में तुला हुआ है. दरअसल, यह ऐसा मसाला है जिसको विपक्ष न निगल पा रहा है और ना ही उगल पा रहा है. RJD इसको दलित विरोधी कदम बता रहा है वहीँ उसके सहयोगी दल हम के मुखिया जीतन राम मांझी समर्थन ही नहीं कर रहे बल्कि इसे बढाकर 15 फिसद करने की मांग कर रहे हैं.

विपक्ष इसकी टाइमिंग को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है.  कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा में बिल पर चर्चा के दौरान जोरदार भाषण दिया है.उन्होंने  कहा कि आनेवाले दिनों में ऐसे कदम और उठाए जा सकते हैं.राज्यसभा में बहस के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा’क्रिकेट में छक्का स्लॉग ओवर में लगता है. जब मैच क्लोस होता है तब लगता है.’ उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको इससे परेशानी है, तो यह पहला छक्का नहीं है और छक्के आने वाले हैं.

विपक्षी नेताओं के सवालों के जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन के क्रिकेट प्रेम की बात करते हुए कहा कि हारने की बात तो जनता तय करेगी. हमारा विश्वास है कि चुनावों में NDA को भारी बहुमत दोबारा मिलेगा.राज्यों से परामर्श न लेने के सवाल पर प्रसाद ने साफ कहा कि इस केस में ऐसा करना जरूरी नहीं है. यह बिल सभी को समान अवसर उपलब्ध कराएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एससी-एसटी आरक्षण को छुआ भी नहीं जा रहा है.

गौरतलब है कि 8 जनवरी को गरीब सवर्णों को सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में 10% आरक्षण के मुद्दे पर लोकसभा में करीब पांच घंटे तक जोरदार बहस चला. सदन में 323 सांसदों ने बिल के समर्थन में मतदान किया जबकि 3 वोट विपक्ष में डाले गए. लोकसभा से यह बिल पास हो गया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.