अनुच्छेद 370 पर चिदंबरम के बयान पर भड़के रविशंकर, कहा-भड़काऊ और गैर जिम्मेदाराना
सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 से हटने के बाद भी बयानों का बाजार गर्म है. पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भड़काऊ और गैर जिम्मेदाराना बयान बताया है. बता दें पी चिदंबरम ने हिन्दू-मुसलमान से जोड़ कर कहा था कि जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो भगवा पार्टी इस राज्य का विशेष दर्जा ‘नहीं छीनती.’ उन्होंने सात राज्यों में सत्तारूढ़ 7 क्षेत्रीय दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने राज्यसभा में बीजेपी के कदम के खिलाफ ‘भय’ के कारण सहयोग नहीं किया. चिदंबरम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के बीच कभी भी संघर्ष की स्थिति नहीं थी.
जिस पर आज केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता कौन सी बात कर रहे हैं? उनका बयान भड़काऊ है. उनसे इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी. उनके बयान की निंदा करते है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अनुच्छेद-370 जम्मू कश्मीर के हित में है और देश हित में है. अनुच्छेद-370 की आर में वहां के मुसलमानों के साथ भी नाइंसाफी हो रही थी. गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 का विरोध विपक्ष ने पूरे जोर आजमाइश से की थी. हालांकि कांग्रेस पार्टी के कई सांसद पक्ष में भी थे. लेकिन बावजूद विपक्ष के नेता इस मामले पर लगातार बयान दे रहे हैं.
Comments are closed.