City Post Live
NEWS 24x7

गुजरात प्रकरण से लेकर #MeToo और casting couch पर खूब बोले रविकिशन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

गुजरात प्रकरण से लेकर #MeToo और casting couch पर खूब बोले रविकिशन

सिटी पोस्ट लाइव :  गुजरात में बिहारियों पर हो अत्याचार से बीजेपी नेता भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन बेहद दुखी और आहत हैं. रवि किशन ने शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर कहा है कि एक बिहारी पर रेप का आरोप लगने के बाद सभी बिहारियों को निशाना बनाया जाना बेहद अन्यायपूर्ण कारवाई है.उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल जिस तरह से इस मुद्दे को लेकर राजनीति कर रही हैं, वह भी बेहद खतरनाक ट्रेंड है. चुनावी फायदे के लिए इसे लगातार फैलाया जा रहा है.

रवि किशन ने  कहा कि यूपी और बिहार के कई लोगों का गुजरात में बसा-बसाया घर है. अब उन्हें वहां से भगाया जा रहा है. पूरे देश में सभी लोगों को कहीं भी रहने का अधिकार है. पर, कुछ लोग हैं जो चुनाव के चक्कर में खुराफात कर रहे हैं. सॉफ्ट टारगेट पर भोजपुरिया लोग हैं. भोजपुरी बोलने वालों को बिहारी समझा जाता है. जो बहुत गलत है. मुझे इस बात का बेहद दुख है और इस पर गुजरात सरकार को गंभीरता से अंकुश लगाने की जरूरत है.

#MeToo campaign  के तहत सोशल मीडिया के जरिए अपने साथ हुए शोषण का खुलासा महिलाओं द्वारा किये जाने पर रवि किशन ने कहा जो लड़कियां अपने साथ हुए शोषण पर बोल रही हैं, उन्हें हमें सुनना चाहिए.उन्होंने कहा कि हम लोगों का भी फर्ज है कि उनकी आवाज को सुनें. देश का कानून महिलाओं और लड़कियों के साथ है. देश की भावना भी उनके साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहते हैं कि देश में महिला सशक्तीकरण मजबूती से रहे. महिलाओं के साथ गलत करने वालों को फिल्मों से निकाला जा रहा है.

उन्होंने कहा कि रही बात कॉस्टिंग काउच की, तो ये पूरी दुनिया में चल रही है. किसी भी सेक्टर में यदि कोई ताकतवर व्यक्ति है और अगर उसका संस्कार गंदा है, तो वो हमेशा छोटे व्यक्ति को शोषण करने की कोशिश में लगा रहता है. ऐसे लोग हर क्षेत्र में होते हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही ऐसे लोग हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.