सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी और विवादों के बीच चोली दमन का रिश्ता है. कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी गतिविधियों को लेकर वो अकसर विवादों में बने रहते हैं. अब एक नया विवाद से वो फिर जुड़ गए हैं.यह विवाद है उनके द्वारा राष्ट्रिय गान का अनादर करने का . राहुल गांधी पर आरोप लगा है कि राजस्थान में एक सम्मलेन में राष्ट्रीय गान के दौरान वो हंसी-ठिठोली करते नजर आये. शनिवार 11 अगस्त को राहुल गांधी राजस्थान में बड़ी चुनावी रैली संबोधित करने गए थे. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई .मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत समेत कई दूसरे कांग्रेस नेता मौजूद थे.राष्ट्रगान के दौरान राहुल गांधी सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ मंच पर हंसी-ठिठोली करते रहे.
राष्ट्रगान के दौरान हंसी ठिठोली करना ठीक नहीं, जैसे ही उन्हें अहसास हुआ तीनों नेता सावधान हो गए.लेकिन तबतक राष्ट्रगान आगे बढ़ चूका था और राहुल पीछे छूट चुके थे.फिर क्या था यह न्यूज़ बन गया .बीजेपी को मौका मिल गया उनके ऊपर हमला करने का. बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने पूरी घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया . उन्होंने लिखा है, “कल राजस्थान में राहुल गांधी तब मजाक करते हुए दिखे, जब राष्ट्रगान गाया जा रहा था, वे किसी भी राष्ट्रीय संस्था, सिंबल या प्रोटोकॉल का सम्मान नहीं करते हैं, शर्मनाक.”
Comments are closed.