City Post Live
NEWS 24x7

रिम्स में तेजस्वी, रघुवंश प्रसाद सिंह व शिवानंद तिवारी की लालू से मुलाकात

तेजस्वी ने की बिहार की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रिम्स में तेजस्वी, रघुवंश प्रसाद सिंह व शिवानंद तिवारी की लालू से मुलाकात

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार से राज्य में आयी भीषण बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की हैं। तेजस्वी शनिवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव से रिम्स में मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से तत्काल दस हजार करोड़ रुपये का पैकेज देने की मांग की। उन्होंने कहा कि झारखंड की तरह बिहार में भी डबल इंजन की सरकार है लेकिन इस डबल इंजन की सरकार ने बिहार को न विशेष राज्य का दर्जा दिया और न ही विशेष पैकेज। बिहार में आरएसएस की जासूसी को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जासूसी की बात है या कोई और बात है, यह तो बाद की बात है। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। उधर, राजद प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आएं और बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण करें। झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि सशक्त महागठबंधन के साथ झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राजद गरीब, किसान, नौजवान, आदिवासियों की पार्टी है। झारखंड में राजद के दो फाड़ होने पर कहा कि देश में कौन-सी पार्टी ऐसी है, जो इससे बची है। राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने भी शनिवार को रिम्स में लालू से मुलाकात की। लालू से मिलने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि लालू की तबीयत में अब पहले सुधार है। उनका शुगर और बीपी नॉर्मल है। लालू से हुई राजनीतिक बातों का जिक्र करते हुए रघुवंश ने कहा कि उन्होंने पार्टी को संगठित रखने की हिदायत दी है। ताकि भाजपा के खिलाफ पूरी मजबूती से देशभर में लड़ाई लड़ी जाए। झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर रघुवंश ने कहा कि राजद महागठबंधन में रहकर चुनाव लड़ेगा। भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करते हुए वोटों का बंटवारा न हो इस पर ध्यान दिया जाएगा। बिहार में नीतीश सरकार द्वारा आरएसएस की जासूसी के आरोप पर कहा कि नीतीश कुमार जांच का दिखावा कर रहे हैं। खुफिया विभाग बिना उनके आदेश के सक्रिय नहीं हुआ है। बिहार में नया समीकरण बनाने को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि गैर भाजपा दलों को एकजुट करना ही राजद का मकसद है। रिम्स में लालू से मिलने उनके करीबी विधायक भोला यादव भी आये थे लेकिन उन्हें जेल मैनुअल का हवाला देते हुए नहीं मिलने दिया गया। लालू से हर शनिवार को सिर्फ तीन लोगों को मिलने की अनुमति है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.