City Post Live
NEWS 24x7

प्रशांत किशोर के करीबी पर गिर गई है गाज, ट्रेजरर के पद से हटाये गए रणवीर नंदन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

प्रशांत किशोर के करीबी पर गिर गई है गाज, ट्रेजरर के पद से हटाये गए रणवीर नंदन

सिटी पोस्ट लाइव : देश के जाने माने चुनावी रणनीतिकार प्राशंत किशोर के JDU में अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं. नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने और वगैर फ्रेश मैंडेट लिए BJP के साथ सरकार बनाने के उनके फैसले पर सवाल उठाने के बाद पार्टी के निशाने पर आ चुके प्रशांत किशोर ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाक़ात की. करीब चार घंटे तक वो मुख्यमंत्री के साथ रहे. लेकिन मुख्यमंत्री ने एकबार भी इस मसले पर उनके साथ बातचीत नहीं की.

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर के खिलाफ JDU प्रवक्ता नीरज कुमार लगातार अभियान छेड़े हुए हैं. उनकी राजनीतिक समझ और MP –MLA बनाने के दावे पर सवाल उठा रहे हैं. नीरज कुमार ने उनके ऊपर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की भाषा बोलने का आरोप लगा दिया है. एक तरह से JDU ने प्रशांत किशोर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लेकिन फिर भी चार घंटे मुख्यमंत्री के साथ रहने के वावजूद इस मसले पर कोई बातचीत नहीं हुई. प्रशांत किशोर को लगा सबकुछ ठीकठाक है. मुख्यमंत्री नाराज नहीं हैं. लेकिन कुछ घंटे बाद ही प्रशांत किशोर के सबसे करीबी रणवीर नंदन पर गाज गिर गई. पार्टी ने उन्हें पार्टी के ट्रेजरर के पद से हटा दिया.

सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर का कहना है कि रणवीर नंदन नाममात्र के ट्रेजरर थे. सब काम ऊपर ऊपर ही हो जाता था. केवल वो पेपर पर खजांची थे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल आखिर उन्हें पेपर से भी क्यों हटा दिया गया.प्रशांत किशोर के खिलाफ मोर्चा खोलनेवाले पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रशांत किशोर को इसका मतलब समझ जाना चाहिए. अब JDU में उनकी कोई भूमिका नहीं रही.जब सिटी पोस्ट लाइव ने इस बारे में रणवीर नंदन से मिलने पहुंची तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया.

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.