दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच के दौरान राजद विधायक के बैग से मिला जिंदा कारतूस, हुई पूछताछ
सिटी पोस्ट लाइवः दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर राजद के विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर के बैग से चेकिंग के दौरान जिंदा कारतूस मिला। इसके बाद उन्हें उड़ान भरने से रोक दिया गया। 2 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा गया। जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान उनके पास से सीआईएसएफ के जवानों को 3.15 बोर के 10 जिंदा कारतूस बरामद मिले थे जिसके बाद उन्हें उड़ान भरने से रोक दिया गया.मधेपुरा सदर से आरजेडी विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर को एयरपोर्ट पर उस वक्त पकड़ा गया जब सामानों की जांच की जा रही थी. जांच के बाद विधायक को पुलिस को सौंप दिया गया. लगभग 2 घंटे की पूछताछ की के बाद विधायक को छोड़ दिया गया.
CISF ने उनको एयरपोर्ट थाने के हवाले किया था. इस मामले में विधायक ने बताया कि उनके साथ भूलवश गोली गई थी. इस घटना के बाद विधायक 10:45 की फ्लाइट के बदले 4:45 के फ्लाइट से आए. विधायक दिल्ली में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने सफाई देते हुए कहा कि मैं जान बूझकर कारतूस नहीं ले गया था बल्कि कारतूस गलती से लगेज में रखा गया था. उन्होंने बताया कि उनके पास हथियार का पहले से ही लाइसेंस है. उनकी कोई मंशा नहीं थी. एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक विधायक चंद्रशेखर झा से इस मामले में काफी देर तक पूछताछ हुई थी उसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज करके उनको थाना से जाने की इजाजत दे दी गयी थी. इस मामले में विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Comments are closed.