रामविलास पासवान ने विपक्षियों पर कसा तंज, कहा-जो कहता हूं वो हो जाता है
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान बहुत गदगद हैं. उन्होंने इस जीत को नरेंद्र मोदी के कार्यों की जीत बताई. उन्होंने अपने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि मैं कोई मौसम वैज्ञानिक नहीं बल्कि जो कहता हूं वो हो जाता है. उन्होंने राजद पर हमला करते हुए कहा कि मैंने बिहार में 40 में 40 सीटों पर जीत का दावा किया था, लेकिन विपक्षी इस बात को हल्के में लेकर बेवजह चुनाव प्रचार में परेशान हो रहे थे. उन्होंने कहा कि ये जीत मोदी जी के नाम और काम का जीत है.
तेजस्वी पर निशाना साधते हुए पासवान ने कहा कि कहा जो लोग नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहा करते थे आज जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है. रामविलास पासवान ने जेडीयू नेता नरेंद्र सिंह पर भी हमला बोला और कहा कि चिराग पासवान को हराने के लिए कुछ लोगों ने जमकर भीतरघात किया. उन लोगों पर जल्द कार्रवाई होगी. इसको लेकर नीतीश कुमार से भी बात हुई है. पीसी के दौरान पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी रामविलास पासवान से मिलने पहुंचे और उनको जीत की बधाई दी.
इस दौरान रामविलास पासवान ने कहा कि आज विरोधियों का पॉलिटिकल करियर ही तबाह हो गया है. चुनाव प्रचार के दौरान राबड़ी देवी ने भी आंचल फैलाकर लालू जी के नाम पर वोट मांगा तब भी जनता ने नकार दिया. आरजेडी को बहुत अहंकार था जिसे जनता ने बुरी तरह से तोड़ दिया है. इस चुनाव में जनता ने सभी विरोधियों को रिजेक्ट कर दिया. जाहिर है बिहार में 40 में 39 जीत ने कहीं न कहीं आने वाले दिनों में राजद की मुश्किल बढ़ने वाली है इसके संकेत दे दिए हैं. अब देखना है कि इस हार पर महागठबंधन के नेता किस तरह से समीक्षा करते हैं. और आगे कैसे निपटते हैं.
Comments are closed.