City Post Live
NEWS 24x7

लोक सभा चुनाव :मोदी के अलावा किसी और चहरे पर बीजेपी नेताओं को नहीं है भरोसा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : बीजेपी नेताओं को जेडीयू नेताओं का ये दावा पाच नहीं रहा कि एनडीए बिहार में अगला चुनाव नीतीश कुमार के चहरे पर लडेगा.बिहार सरकार के पथ-निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव तो मानते ही नहीं कि ऐसा बयान जेडीयू ने दिया है.उन्होंने कहा कि जेडीयू नेता पवन वर्मा के बयान का गलत अर्थ लगाया है.उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं लेकिन लोक सभा चुनाव तो मोदी के नाम पर ही पुरे देश में लड़ा जाएगा.वहीं बीजेपी के दुसरे केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नेता हैं और उनके नाम और चेहरे पर ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी. इसमें कोई दो राय नही हैं. उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है इससे कोई मतलब नही हैं.

रामकृपाल यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने विकास की गति को आगे बढ़ाया है. वहीं, सीटों के बंटवारे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह संगठन के लोग तय करेंगे कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा.इससे पहले, जदयू के प्रवक्‍ता अजय आलोक ने कहा कि बिहार का विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव  जेडीयू वर्तमान में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी.

अजय आलोक ने आगे कहा था कि जेडीयू अपने बयान पर कायम है, क्योंकि जेडीयू  पहले भी बड़ा भाई था और आज भी बड़े भाई की ही भूमिका में है. पुरानी बातों को भूलकर ही हम भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में हैं, लेकिन ये भी सच है कि पहले जेडीयू 25 सीटों पर और भाजपा 15 सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है.’जाहिर है एकबार फिर से इस मुद्दे को लेकर एनडीए के बीच खींचतान बढ़ सकती है.लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि क्या २०१४ की तरह आगामी लोक सभा चुनाव में भी नीतीश कुमार मोदी को बिहार चुनाव प्राचार से रोकने की कोशिश कर सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.