बीपीएससी : स्टिंग ऑपरेशन में फंसे रामकिशोर सिंह ने दायर की जमानत याचिका
सिटी पोस्ट लाइव : स्टिंग ऑपरेशन में फंसे बीपीएससी के सदस्य रामकिशोर सिंह ने पटना के निगरानी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी है. निगरानी पीपी आनंदी सिंह के अनुसार 20 नवंबर को इस मामले की सुनवाई होगी. बीपीएससी के पूर्व सदस्य रामकिशोर सिंह ने 8 नवंबर को अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है.
गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग के तत्कालीन सदस्य रामकिशोर सिंह और उनके सहयोगी परमेश्वर राय पर निगरानी ने भ्रष्ट आचरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. निगरानी ने प्राथमिकी की जानकारी निगरानी की विशेष कोर्ट को भी दे दी है. सिंह पर नंबर बढ़ाने के नाम पर आवेदक से 30 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप हैं. विजिलेंस ब्यूरो उनकी वॉयस रिकार्डिंग को आधार पर इस रैकेट में शामिल अन्य धंधेबाजों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है.
विजिलेंस ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटा लिया है. पता चला है कि यह मामला 56 वीं से 59 वीं मुख्य परीक्षा को पास करने वालों के इंटरव्यू से जुड़ा है. सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस के पास नौकरी के नाम पर रिश्वतखोरी की पूरी बात रिकॉर्डेड है. यह बातचीत 10 मई 2018 को डॉक्टर रामकिशोर सिंह के सरकारी आवास (बी 3/65, बेल्ट्रान भवन, शास्त्रीनगर) पर रिकॉर्ड की गई थी.
Comments are closed.