रामेश्वर उरांव, इन चोरों की महफिल में कौन बड़ा चोर है, यह भी बता दीजिए : शाहदेव
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव द्वारा अपने गठबंधन के साथियों की तुलना चोरों से करने के बयान को भाजपा द्वारा तोड़ मरोड़ कर पेश करने की बात को हास्यास्पद बताया । उन्होंने कहा कि वीडियो देखने से ही सब कुछ स्पष्ट है। रामेश्वर उरांव ने महागठबंधन औऱ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर अपने महागठबंधन के साथियों की तुलना चोरों से की थी। प्रतुल ने बुधवार को कहा कि वह रामेश्वर उरांव से अनुरोध करते हैं कि चलते चलते यह भी बता दें कि इन चोरों की महफ़िल में ज्यादा बड़ा चोर कौन है । उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि लोकतंत्र को संसदीय रिश्वत कांड के जरिए बेचने वाला दल या फिर पशुओं का चारा खाने वाला दल बड़ा चोर की गिनती में आता है। रामेश्वर उरांव और डॉ अजय कुमार दोनों तेज तर्रार पुलिस अधिकारी रह चुके हैं। डॉ अजय कुमार ने पहले ही अपने कांग्रेस के सहयोगियों को अपराधियों से भी बदतर बताया था और अब रामेश्वर उरांव भी अपने गठबंधन के साथियों की तुलना चोरों से कर रहे हैं, तो जाहिर बात है की पुलिसिया पृष्ठभूमि से आने वाले दोनों नेताओं को आंखें धोखा नहीं खा रही हैं। प्रतुल ने कहा कि गठबंधन के सहयोगियों ने हेमंत सोरेन को मझधार में छोड़ दिया। कांग्रेस लिखित समझौते के बाद भी हेमंत को नेता मानने से इंकार कर रही है। झाविमो सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। यह तो होना ही था ।बिना नीति सिद्धांत के बने गठबंधन का यही हश्र होता है।
Comments are closed.