City Post Live
NEWS 24x7

रामकृपाल बनाम मीसा होगी पाटलीपुत्रा की लड़ाई, राजद ने कंफर्म कर दी मीसा भारती की सीट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रामकृपाल बनाम मीसा होगी पाटलीपुत्रा की लड़ाई, राजद ने कंफर्म कर दी मीसा भारती की सीट

सिटी पोस्ट लाइवः राजद की राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती की पाटलीपुत्रा सीट कंफर्म हो गयी है। राजद नेता ने दावा किया है कि मीसा भारती हीं पाटलीपुत्रा सीट से राजद की उम्मीदवार होगी। आज पटना में 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की अहम बैठक हो रही थी। हांलाकि बैठक में मीसा भारती नहीं पहुंची थी लेकिन राजद के जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मीसा भारती पाटलीपुत्रा सीट से चुनाव लड़ेंगी। आपको बता दें कि पाटलीपुत्रा सीट को लेकर बिहार के दोेनों राजनीतिक खेमों में सस्पेंस बना हुआ था। न तो बीजेपी कोटे से रामकृपाल यादव के लिए पाटलीपुत्रा की सीट कंफर्म हो रही थी और न हीं राजद से मीसा भारती के लिए इस सीट पर कोई फैसला सामने आ रहा था।

राजद के भाई विरेन्द्र ने पहले इस सीट पर दावा ठोंक दिया था जिसके बाद तेजप्रताप यादव भाई विरेन्द्र पर बिफर पड़े थे। उन्होंने कहा था कि पाटलीपुत्रा सीट मीसा दीदी की है। तेजप्रताप यादव ने तो मनेर में जाकर मीसा भारती के लिए रोड शो भी किया था। अब क्लाईमेक्स खत्म हो गया है और राजद नेता के बयान के बाद यह तय है कि पाटलीपुत्रा सीट पर लड़ाई एक बार फिर रामकृपाल यादव बनाम मीसा भारती होगी। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर रामकृपाल यादव और राजद के टिकट पर मीसा भारती ने चुनाव लड़ा था और इस लड़ाई में रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को मात दे दी थी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.