आज होगा रामचंद्र पासवान का अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
आज होगा रामचंद्र पासवान का अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
सिटी पोस्ट लाइवः समस्तीपुर से दूसरी बार सांसद रहे लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान के निधन से न सिर्फ रामविलास पासवान का परिवार शोकाकुल है बल्कि पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। रामचंद्र पासवान का निधन दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कल दोपहर तकरीबन 1 बजकर 24 मिनट पर हुआ। 12 जुलाई को हार्ट अटैक आने के बाद से वे वहां भर्ती थे और वेंटीलिटर पर थे। रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर आज पटना लाया जाएगा।
दिन 11 बजे से 3 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए लोजपा कार्यालय में रखा जाएगा और शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर दिल्ली के 18 राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर रखा गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में रामविलास पासवान से मुलाकात की और रामचंद्र पासवान को श्रद्धांजलि दी।
Comments are closed.