City Post Live
NEWS 24x7

LJP में टूट के बाद रामविलास पासवान का वीडियो वायरल, क्या है संदेश?

वीडियो में पूर्व LJP सुप्रीमो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं - मेरी इच्छा है कि चिराग शिखर पर पहुंचे.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :राजनीतिक कारणों से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार में पड़ चुकी दरार पार्टी में टूट की वजह बन गई है. चाचा-भतीजा आमने सामने हैं.LJP पर दावेदारी की लड़ाई चुनाव आयोग पहुंच गई है. इस बीच रामविलास पासवान का एक पुराना वीडिया सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रामविलास का निधन हुए 255 दिन बीत चुके हैं. ऐसे में इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसका अभिप्राय समझने में लोग जुट गये हैं.इस वीडियो में रामविलास के साथ उनकी पत्नी रीना पासवान भी हैं. वे अपने बेटे चिराग पासवान को शुभकामनाएं दे रहें हैं. संभवत: ये वीडियो उस समय का है जब रामविलास पूरी तरह से स्वस्थ्य थे. इस वीडियो से ये भी पता चलता है कि उस समय रामविलास ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से अपने बेटे को सौंप दी थी, यानी चिराग पासवान को LJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा चुका था.

वीडियो में रामविलास पासवान को शुभकामनाएं देते हुए देखा जा सकता है. वे कहते नजर आते हैं कि ‘मैंने जब चिराग का नाम रखा था तो बहुत सोच समझ कर रखा था. आज इस बात की खुशी है कि चिराग ना सिर्फ मेरा चिराग है, पूरे देश और दुनिया का चिराग बन गया है. हर बाप की हार्दिक शुभकामना होती है कि उसका बेटा, उसका संतान उससे आगे बढ़े। मेरा चिराग आगे बढ़ रहा है. हमें इस बात की खुशी है, चिराग जो है उससे उच्चतम जगह पर पहुंचे. शिखर पर पहुंचे। देश और दुनिया में अपना और देश का नाम रोशन करें.’

पूर्व केंद्रीय मंत्री का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है, ‘आज पापा भले इस दुनिया में नहीं हों, लेकिन उनका आशीर्वाद और प्यार हमेशा मेरे साथ है. इसलिए मुझे दुनिया की कोई भी ताकत झुका और गिरा नहीं सकती. पापा ने मुझे इन कठिन परिस्थितियों से लड़ना सिखाया है, मैं शेर का बच्चा हूं, घबराने वाला नहीं हूं.ये विडियो chirag पासवान ने खुद शेयर किया है या नहीं, जिस अकाउंट से ये शेयर किया गया है,वह चिराग का है या नहीं, इस बात की पुष्टि सिटी पोस्ट लाइव नहीं करता है.’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.