सिटी पोस्ट लाइव : 12 सिंतबर को होने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास पासवान की बरसी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पटना स्थित श्रीकृष्णापुरी आवास में होने वाले कार्यक्रम में लगभग 25 हजार लोगों के शामिल होने का दावा पार्टी की तरफ से किया गया है।
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजू तिवारी ने कहा कि पहली बरसी को यादगार बनाने हेतु सभी तैयारियां की जा रही हैं। उम्मीद है कि आयोजन में 20 से 25 हजार लोग शामिल होंगे।आवास के पास चारों तरफ टेंट लग चुका है। कुर्सियां टेबल पहुंचायी जा चुकी है। सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं शुक्रवार से ही आने वाले मेहमानों के लिए मिठाईयां तैयार की जा रही हैं।
गौरतलब है कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और अन्य केंद्रीय मंत्री से भी मुलाकात कर स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली बरसी पर आने का निमंत्रण दिया है। आज चिराग पासवान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर बरसी पर आने का न्योता देंगे।
वहीं चिराग पासवान ने लोजपा के वरिष्ठ नेताओं को कार्यभार सौंपा है। प्रवक्ताओं को मीडिया से संबंधित कार्यालय में निमंत्रण बांटने का कार्यभार सौंपा गया है। प्रदेश अध्यक्ष और प्रधान महासचिव खुद बिहार सरकार के मंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक को निमंत्रण देने में जुटे हैं।
Comments are closed.