असम से राज्यसभा भेजे जाएंगे रामविलास पासवान, खाली हो रही है राज्यसभा की दो सीटें
सिटी पोस्ट लाइवः रूठे रामविलास पासवान को लोकसभा की 6 सीट और राज्यसभा की एक सीट थमाकर मना लेने वाली बीजेपी ‘पासवान’ को असम से राज्यसभा भेजे जाएंगे। आपको बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी असम से हीं राज्यसभा सांसद हैं और जून में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं। खाली होने वाली दो सीटों में एक सीट पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी है। बीजेपी के लिए रामविलास पासवान को असम से राज्यसभा भेजना आसान भी है क्योंकि असम में बीजेपी की सरकार है। असम में राज्यभा की कुल 7 सीटें हैं। इससे पहले 2009 की लोकसभा चुनाव हारने के बाद राजद ने उन्हें अपने कोटे से राज्यसभा भेजा था। इसके बाद 2014 में लोजपा एनडीए के साथ हो गई और पासवान ने हाजीपुर से जीत हासिल की।
आपको बता दें कि एनडीए की सीट शेयरिंग में बीजेपी और जेडीयू के बीच लगभग ये फाइनल हो गया है कि कौन किस सीट पर लडेगा. एलजेपी की सभी सीटें फाइनल हो गई हैं बस बीजेपी और जेडीयू के बीच कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. एलजेपी ने ने बिहार में लड़ी जाने वाली अपने खाते की सभी छह सीटों का नाम बीजेपी-जेडीयू से कंफर्म करा लिया है. कौन कहाँ से लडेगा, ये भी फाइनल हो चूका है.एलजेपी को 2019 में लड़ने के लिए हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई, खगडि़या और नवादा की सीट मिली है. नवादा की सीट नई है. यह ठश्रच् के गिरिराज सिंह की सीट है. दरअसल, नवादा की यह सीट JDU को मुंगेर के बदले मिली है. मुंगेर से जेडीयू के ललन सिंह लड़ेगें.उनके लिए एलेजपी ने यह सीट छोड़ी है. नवादा के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अब बेगूसराय से चुनाव लड़ेगें.
Comments are closed.