राम विलास पासवान ने कि पीएम मोदी की तारीफ, कहा- राम मंदिर पर स्टैंड है क्लियर
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष एक दुसरे पर हमला हो या कटाक्ष दोनों तरफ से खुलकर होने लगे हैं. जहां एकतरफ विपक्ष याम मंदिर के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही थी, वहीँ अब पीएम मोदी के बयान ने साफ़ कर दिया कि अब अयोध्या राम मंदिर विवाद पर कोर्ट का ही आखिरी फैसला होगा. जाहिर है पीएम के बयान के बाद उनके समर्थक दल इस बात को भुनाएंगे ही. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस मसले पर खुलकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर समझौता नहीं करती है. पासवान ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है. अब इस मामले में कांग्रेस को अपना रुख साफ करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव मे नरेन्द्र मोदी की सरकार दोबारा बनेगी. मैंने पहले भी कहा था और एक बार फिर कह रहे हैं 2024 तक पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है.
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने कभी भी राम मंदिर या धारा 370 पर कोई अलग बयान नहीं दिया है. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस बताए कि पीएम के बयान का स्वागत करती है या नहीं. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लोजपा देश में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार और प्रधानमंत्री के कदम का स्वागत करती है. पासवान ने कहा कि एससी-एसटी को लेकर नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया जाता था कि वे एससी-एसटी और पिछड़ा विरोधी हैं. लेकिन मोदी सरकार ने एससी-एसटी एक्ट को 3 दिन के अंदर कैबिनेट की बैठक कर सदन से पास कराया. आखिर क्यों नहीं कांग्रेस, मायावती या किसी दल ने स्वागत किया?
उन्होंने पूछा कि मायावती बताए कि 2007 में एससी-एसटी कानून में बदलाव क्यों किया. कांग्रेस ने कोई फैसला नहीं लिया जबकि नरेन्द्र मोदी जी ने बोल्ड स्टेप लिया. पासवान ने कहा कि इंडियन ज्युडिशियल सर्विस का गठन हो जिससे एससी-एसटी और पिछड़े वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व मिले. इस मसले पर कांग्रेस समेत बाकी दल भी अपना स्टैंड साफ करें. केन्द्रीय मंत्री ने महागठबंधन की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी या चंद्र बाबू नायडू को कितने लोग मानने वाले हैं. यूपी में महागठबंधन ने आकार लिया है लेकिन बिहार में तो कोई महागठबंधन नही है. लालू प्रसाद कहीं से सीट बांट रहे हैं तो उपेन्द्र कुशवाहा और शरद यादव के मर्जर की बात आ रही है. एक बार फिर पासवान ने राहुल गाँधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस लाख कोशिश कर ले लेकिन 2024 तक देश में पीएम की कोई वेकेंसी नहीं है.
Comments are closed.