राम भरोसे कांग्रेसः पटना में पोस्टर वार, कांग्रेस का दावा-‘राम-हनुमान हमारे साथ’
सिटी पोस्ट लाइवः क्या कांग्रेस को अब राम-और हनुमान का सहारा है? क्या राम भरोसे कांग्रेस अपनी चुनावी नैया पार लगाना चाहती है? यह सवाल इसलिए क्योंकि पटना की सड़कें पोस्टरों से पटी पड़ी हैं और पोस्टर कांग्रेस का है। कांग्रेस कार्यकर्ताओें ने पोस्टर लगाकर यह दावा किया है कि अब राम और हनुमान भी कांग्रेस के साथ हीं हैं क्योंकि बीजेपी ने उन्हें धोखा दिया है। जाहिर है 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली होने वाली है और इस रैली से पहले कांग्रेस ने पोस्टर वार फिर शुरू किया है। पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर लगी है। राम और हनुमान की तस्वीर लगी है और लिखा है कि ‘बीजेपी के धोखे से आहत हम सभी देवी-देवता कांग्रेस के साथ। इस पोस्टर में आगे लिखा है भगवान हनुमान जी पर सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेताओं ने अमांगलिक अलाप कर किया महापाप! परिणाम स्वरूप मंगलवार के दिन चुनाव नतीजो में म.प्र. राजस्थान, छत्तीसगढ़ यानि भाजपा की लंका रूपी किले को भगवान हनुमान ने जला दिया।
पोस्टर में और भी कई बातें लिखी गयी है। राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा का भी जिक्र है। कहा गया है कि भगवान हनुमान जी की 11वीं अवतार कैलाश मानसरोवर से आर्शिवाद लेेकर लौटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जी का सत्य एवं अमृतवाणी को भाजपा को वोट देने वाले अवश्य रूप से सुनकर अपनी दुर्गमता दूर भगाएं। आपको बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद कांग्रेस खासी उत्साहित है और यह उत्साह बिहार कांग्रेस में भी है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का दावा है कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि पूरे कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता जी जान से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली की तैयारी में जुटे हैं और इस रैली को लेकर पूरे उत्साहित हैं। इससे पहले भी पोस्टर वार के जरिए बिहार कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा था। पटना की सड़कों पर इससे पहले भी बिहार कांग्रेस की ओर से राम और हनुमान को लेकर पोस्टर लगाये गये थे।
Comments are closed.