सिटी पोस्ट लाइव :भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को चेतावनी दी है. हरियाणा के जींद ज़िले में किसानों की महापंचायत में टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन धीमा नहीं होगा और “इस आंदोलन का कोई नेता नहीं हैं, इसके नेता किसान हैं.“उन्होंने कहा कि अगर कृषि क़ानून वापस नहीं हुए तो उनका सत्ता में बने रहना मुश्किल हो जाएगा.उन्होंने कहा, “आंदोलन लंबा चलेगा और धीमा नहीं होगा. हमारे जिन किसान प्रतिनिधियों से सरकार बातचीत कर रही थी, उनसे सरकार बातचीत करना जारी रखे. जो भी वो कहेंगे वो हम करेंगे.”
टिकैत ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, “सरकार कान खोलकर सुन ले, हमने अभी बिल वापसी की बात की है, अगर इस नौजवान ने गद्दी वापसी की बात कर दी तो क्या करोगे?””इस आंदोलन को कोई दबा नहीं कर सकते, हमारी ये लड़ाई ज़मीन बचाने की है. हम तिजोरी में अनाज बंद नहीं होने देंगे.”दिल्ली में किसानों को जमा होने से रोकने की कोशिशों पर हमला करते हुए टिकैत ने नारे लगवाते हुए कहा – “जब-जब राजा डरता है, किलेबंदी करता है.”
महापंचायत के दौरान मंच टूटने पर उन्होंने कहा “पंचायत में मंच टूट गया, अच्छा हुआ, भाग्यवान लोगों के मंच टूटते हैं… ये लोग भी वही हैं, ये ट्रैक्टर भी वही हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जींद में मौजूद एक किसान निर्मल सिंह ने कहा कि “किसान पहले कह चुके हैं कि क़ानून वापस न होने तक हम डटे रहेंगे.“
Comments are closed.