रिम्स जाकर लालू से मिले राज्यसभा सांसद एडी सिंह, फैसल अली भी थे साथ
सिटी पोस्ट लाइवः हाल हीं आरजेडी कोटे से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए अमरेन्द्र धारी सिंह ने आज रिम्स जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है। आमतौर पर शनिवार का दिन लालू से मुलाकात का दिन होता है और इस दिन तीन लोगों को लालू से मिलने की इजाजत होती है लेकिन एडी सिंह ने आज रिम्स पहुंचकर लालू से मुलाकात की है। एडी सिंह के साथ आरजेडी नेता फैसल अली भी रिम्स पहुंचे थे।
बता दें कि आरजेडी ने अमरेंद्र धारी सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर सबको चैंका दिया था। उनका आरजेडी से कोई नाता नहीं है, साथ ही वह सवर्ण (भूमिहार) जाति से आते हैं। मगर इसके बावजूद भी लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें राज्यसभा भेजा है। लालू प्रसाद के इस फैसले ने सबको चैंका दिया था क्योंकि उनके बारे में कहा जाता है कि वह बैकवर्ड की राजनीति करते हैं।
बिहार में यादव और भूमिहार जाति का एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी माने जाते रहे हैं। ऐसे में लालू प्रसाद के इस फैसले से सब चकित रह गये थे। अमरेंद्र धारी सिंह बड़े कारोबारी हैं. मूलतः वह ग्रामीण पटना के दुल्हन बाजार के एनखां गांव के रहने वाले हैं।
Comments are closed.