City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड में राज्यसभा चुनाव 19 जून को, जीत की रणनीति बनाने बैठेंगे सत्ता पक्ष व विपक्ष

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 19 जून को होनेवाले चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. आज सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों जीत की रणनीति को लेकर बैठक कर रहे हैं. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष दोनों सीटों पर जीत की रणनीति को लेकर बैठा है  वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक भी चल रही है. झारखंड में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव की दो सीटों के लिए तीन प्रत्याशी हैं. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर .झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के पास पार्टी के 29 वोट हैं.

ऐसे में जीत के जादुई आंकड़े 27 से अधिक वोट उनके पास हैं. इनकी जीत तय है.सत्ता पक्ष की ओर से दूसरी सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर खड़े हैं. इनके पास बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद 15 वोट हैं. झामुमो के दो, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, राजद, माले एवं एनसीपी के एक-एक वोट के बाद भी संख्या 22 हो रही है. जीत के लिए 27 वोट चाहिए. पांच वोटों के लिए यूपीए आज मंथन कर जीत की रणनीति बनाने में जुटा है.

जीत के लिए 27 वोटों की जरूरत है लेकिन बीजेपी के पास केवल 25 विधायक हैं. लेकिन बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने और सरयू राय के द्वारा बीजेपी के प्रत्याशी दीपक प्रकाश का समर्थन का ऐलान कर देने से बीजेपी की जीत तय हो गई है.गौरतलब है कि सरयू राय  निर्दलीय विधायक हैं. आज भाजपा विधायक दल की बैठक चल रही है.

राज्यसभा चुनाव में सबकी नजर आजसू के दो व निर्दलीय विधायक अमित यादव पर है. निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. ऐसे में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से न सिर्फ बीजेपी  ने मुलाकात कर समर्थन का आग्रह किया है, बल्कि कल सीएम हेमंत सोरेन खुद सुदेश महतो से मिले और समर्थन का आग्रह किया है.अब देखना ये है कि सुदेश महतो किसको चुनते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.