City Post Live
NEWS 24x7

पटना में बोले राजनाथ सिंह-‘मोदी कई ईमानदारी पर कोई नहीं उठा सकता सवाल’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पटना में बोले राजनाथ सिंह-‘मोदी कई ईमानदारी पर कोई नहीं उठा सकता सवाल’

सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह आज बिहार दौरे पर हैं। पटना में आज उन्होंने ‘भारत के मन की बात मोदी के साथ’ कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस को आंखो में आंखे डालकर बातचीत करनी चाहिए। किसी माई के लाल में यह हिम्मत नहीं है कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ईमानदारी पर सवाल उठा सके।  राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति झूठ बोल कर नहीं बल्कि सच बोलकर करनी चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि टूटे हुए मन देश को आगे नहीं बढ़ा सकता. ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग चाहिए. भारत को हम सुपर पावर नहीं बल्कि विश्वगुरु बनाना चाहते हैं.

देश विश्व के सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना चाहता है. उन्होंने कहा कि बदले दौर में दुनिया को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का काम भारत करेगा.आंतरिक सुरक्षा के मामले में देश की उपलब्धि पर राजनाथ सिंह ने कहा किआज देश मे आतंकी हमले नहीं हो रहे क्योंकि भारत अब ‘जैसे को तैसा’ वाला सबक सिखाता है. भारत पर प्रतिबंध की धमकी देने पर भी अब देश डरने वाला नहीं.  आज दुनिया मे भारत को कमजोर नहीं बल्कि ताकतवर देश के रूप में जाना जाता है.राजनाथ सिंह ने देश में आज भी गरीबी के हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 55 साल के कांग्रेस के राज के बावजूद देश गरीबी में रही. उन्होंने कहा कि समाज के जितने भी भागीदार हैं हम सबसे बात करेंगे.  सभी वर्ग के लोगो से बात कर हम अपना संकल्प पत्र बयाएंगे. नए भारत बनाने के लिए देश की जनता से सुझाव लेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.