City Post Live
NEWS 24x7

1711 वोटों से हारे राजद के सुरेन्द्र यादव, तेजप्रताप ने राजद का खाता नहीं खुलने दिया?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

1711 वोटों से हारे राजद के सुरेन्द्र यादव, तेजप्रताप ने राजद का खाता नहीं खुलने दिया ?

सिटी पोस्ट लाइवः जहानाबाद सीट पर लंबा चला हाई वोल्टेज ड्रामा आखिरकार खत्म हो गया है। जहानाबाद सीट जेडीयू के खाते में आयी है। जेडीयू उम्मीदवार चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने राजद उम्मीदवार सुरेन्द्र यादव को 1711 वोटों से हरा दिया है। सवाल है कि क्या तेजप्रताप यादव ने सुरेन्द्र यादव को हरवाया? यह सवाल इसलिए है क्योंकि सुरेन्द्र यादव सिर्फ 1711 वोटों से हारे हैं। सुरेन्द्र यादव के खिलाफ तेजप्रताप यादव ने जिस चंद्रप्रकाश को मैदान में उतारा था उन्हें 8 हजार वोट मिले जाहिर है यह वोट राजद के हिस्से का हीं था जिसमें तेजप्रताप यादव के उम्मीदवार ने सेंधमारी कर ली। माना जा रहा है कि अगर तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद से अपने उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा होता और सुरेन्द्र यादव के खिलाफ प्रचार नहीं किया होता तो शायद सुरेन्द्र यादव बेहद कम अंतर से हीं सही लेकिन उनकी जीत हो गयी होती।

तेजप्रताप पूरे चुनाव के दौरान सुरेन्द्र यादव पर हमलावर रहे। उन्हें अपराधी, हथियार का तस्कर भगोड़ा सबकुछ कहा। अगर सुरेन्द्र यादव जहानाबाद से जीतते तो बिहार में राजद का खाता खुल गया होता लेकिन तेजप्रताप यादव ने जिस तरीके से सुरेन्द्र यादव की राह मुश्किल की उससे उनकी अपनी हीं पार्टी का खाता नहीं खुल सका। जाहिर तेजप्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव की राह भी मुश्किल कर दी है। क्योंकि बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी होने के बावजूद राजद का खाता नहीं खुल सका और कांग्रेस अपना खाता खोलने में कामयाब रही। किशनगंज सीट कांग्रेस के हिस्से में गयी है। हांलाकि मतगणना के दौरान रिकाउंटिंग भी हुई। पहली बार जब जेडीयू उम्मीदवार की जीत घोषित कर दी गयी तो तब सुरेन्द्र यादव के समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और पोस्टल वैलेट के रिकाउंटिंग की मांग की। रिकाउंटिंग हुई तो सुरेन्द्र यादव 200 वोटों से आगे निकलते दिखायी दिये। फिर जेडीयू ने रिकाउंटिंग की मांग की। देर रात तक रिकाउंटिंग हुई और आखिरकार नतीजा सामने आ गया।

सुरेन्द्र यादव ने अपनी हार स्वीकार की। जेडीयू उम्मीदवार चंद्रेश्वर चंद्रवंशी ने जीत के लिए जनता को बधाई दी और सुरेन्द्र यादव ने हार के बाद जहानाबाद की जनता को बधाई दी और कहा कि यहां की जनता ने मुझे मेरी उम्मीद से ज्यादा वोट दिया। हर जाति हर वर्ग ने मेरा समर्थन किया इसलिए मैं सबका शुक्रिया अदा करता हूं। सुरेन्द्र यादव ने कहा कि महागठबंधन में आपसी तालमेल नहीं होने की वजह से भी नुकसान हुआ है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.